पेंड्रा। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डाॅ0 रेणु जोगी का गुस्सा आज फूट पड़ा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेताया कि यदि उनके दिवंगत पति अजीत जोगी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी की गई, तो यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक और चुनाव पर्यवेक्षक से भी इनके खिलाफ शिकायत की है।
विदित है कि मरवाही में इस समय सियासत चरम पर है। जोगी परिवार के चुनाव से बाहर होने के बाद यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला ठन गया है। दोनों ही दल के प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रचार कर रहे हैं, इस बीच जुबानी जंग भी जोरों पर हैं। इन सबसे परे जोगी परिवार इस माहौल में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर प्रकाशित किताब को वितरित कर रहा है।
इसी बात को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे डाॅ0 रेणु जोगी की नाराजगी सामने आई है। उन्होंने कहा कि उनके पति के जाने के बाद अब उनका परिवार राजनीति का शिकार हो रहा है। अजीत जोगी के रहते किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई राजनीतिक हमला कर पाता है।