CG NEWS : सड़क और नाली की समस्या लेकर ग्राम बेलभाठा की महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची। जहां उन्होंने सरपंच सचिव के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि खरसिया के ठाकुरदिया से उन्हें विस्थापन के तहत ग्राम पंचायत गीधा के आश्रित ग्राम बेलभाठा में बसाया गया। लेकिन आज तक 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके गांव में सड़क और नाली का निर्माण नहीं किया गया है।
बेलभाठा में पांच गली है, जिसमें 3 और 4 नं. गली में आज तक न ही सी.सी. रोड का निर्माण हुआ और ना ही नाली बनी है। आए दिन उक्त गली में बरसात के दिनो में पानी भर जाता है और पानी भरने से गली में आना जाना बन्द हो जाता है। जिसके कारण स्कूली बच्चे और ग्रामीण को आने जाने वालो का बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को सी.सी. रोड व नाली निर्माण के लिए कई बार निवेदन किया गया है। उनके द्वारा कहा जाता है कि आज कल में बना देंगे । लगभग 30-35 वर्ष हो गया, लेकिन आज तक ग्राम बेलभाठा गीधा में गली नं. 3 और 4 में सी.सी. रोड व नाली निर्माण नही हुआ है। ग