हाथरस। हाथरस में आगरा-नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसा में 15 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 बच्चे, 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
read more: UPI payment : कमाल का फीचर, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, बस याद रखना होगा यह सीक्रेट कोड
शुक्रवार शाम हाईवे पर गांव मीतई के पास हुआ। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सूचना मिलने के बाद राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।पुलिस ने बताया कि सभी लोग चालीसवें से लौट कर वापस सासनी के मुकुंद खेड़ा खंदौली के पास गांव सेवला जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अलीगढ़ रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मैक्स के अंदर खून ही खून था। यह संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना पर कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।