सतीश साहू,जगदलपुर।छत्तीसगढ़ में महिलाओं के द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार में हरितालिका तीज एक प्रमुख त्यौहार है।
read more: JAGDALPUR NEWS : बस्तर चेंबर के काले कानून को समाप्त करना ही मेरा उद्देश्य ..अशोक लुंकड़
हरितालिका तीज व्रत करवा चौथ की तरह ही पति की लंबी आयु एवं परिवार की मंगल कामना के लिए किया जाता है। जिसमें महिलाएं निर्जला उपवास रहतीं है , प्राचीन काल से ऐसी मान्यता हैं कि माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए यह व्रत किया था और बिना जल ग्रहण किए उपवास करते हुए भोलेनाथ की पूजा की थी,जगदलपुर मे भी सुहागन महिलाएं महादेव घाट इंद्रावती तट पर एकत्र होकर नदी तट पर बालू एकत्र कर पूजा अर्चना की, व्रतधारी महिला कनुप्रिया दुल्हानी ने बताया कि पूरे 24 घंटे का यह निर्जला व्रत है जिसमें अगले दिन प्रातः पुनः नदी तट पर पूजा अर्चना कर विसर्जन कर व्रत पूरी की जाती है।