रायपुर। GRAND NEWS : देशभर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी आज शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर घरों से लेकर पंडालों तक भगवान गणेश विराजमान हो रहे हैं। पूरे विधि-विधान के साथ गजानन की पूजा अर्चना जारी है। इसी क्रम में रायपुर के पंडरी स्थित ग्रैंड विज़न दफ्तर में भी विघ्नहर्ता विराजे है। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरूचरण सिंह होरा ने पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की, पंडित ने वैदिक रीति रिवाज से भगवान गणपति को विराजमान करवाया। वहीं चेयरमैन होरा ने भगवान गणेश की आरती कर सबकी खुशहाली की कामना करते हुए पुरे प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।
इस मौके पर चेयरमैन होरा ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार भगवान विनायक को सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है उनके पूजा अर्चना से सारे विघ्न समाप्त हो जाते है, भगवान गणेश सभी का मंगल करें और सभी के जीवन में सुख समृद्धि लाएं। पंडरी कार्यालय में भी भगवान गणपति का विराजमान करवाया गया, वे इस मौके पर सभी कर्मियों की सुख समृद्धि की कामना करते है।
इस अवसर पर ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे, ग्रैंड न्यूज़ के सम्पादक संजय शुक्ल, ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या वाधवानी सहित ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड फॉक्सटेल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।