रायपुर। Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रैंड विजन के पंडरी दफ्तर में भगवान गणेश विराजमान हुए, जिसके बाद न्यू राजेंद्र नगर दफ्तर में बप्पा स्थापित किए गए, जहां ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से भगवान गणेश की स्थापना की, इसके साथ ही चेयरमैन होरा ने प्रदेश वासियों को गणेश उत्सव की बधाई भी दी।
इस अवसर पर ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या वाधवानी, अरुण वर्मा सहित ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड फॉक्सटेल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि ग्रैंड विजन और ग्रैंड न्यूज़ से जुड़े प्रदेशभर के सभी कार्यलयों में भगवान गणेश को विराजित किया गया है।