रायगढ़। CG NEWS : प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय निर्धारित समय अनुसार सर्किट हाउस से मिनी स्टेडियम पहुंचे जहां उड़नखटोला पर सवार होकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री रामविचार नेताम के साथ जिंदल हेली पेड पहुंचे। जहां उनका क्षेत्रीय नेताओं ने स्वागत किया। जिसके बाद सड़क मार्ग से बंजारी मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रबंधन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मंदिर के भीतर पहुंचकर विधिवत माता बंजारी की पूजा अर्चना की। जिसके पश्चात ब्रम्हलीन रामगोपाल महराज पुजारी, ब्रम्हलीन सोनगिरी माता और मंदिर के संस्थापक ब्रम्हलीन गौंटिया अंकूर मालाकार की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री साय के हाथों किया गया। प्रतिमा अनावरण के बाद मां बंजारी धाम मंदिर तराईमाल परिसर में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड सौजन्य से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
तत्पश्चात सीएम ने पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम से लगाया। पूंजी पत्र क्षेत्र में 1700 करीब पेड़ लगाए गए । वह सभी पेड़ ऑक्सीजन देने लगाए गए। सीएम ने अन्य सभी लोगों से भी एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 1999 में पहली बार सांसद बनने के बाद से माता बंजारी के शरण में आया था और उनके आशीर्वाद से ही लगातार सांसद बना रहा और आज उनके आशीर्वाद से ही प्रदेश में मुख्यमंत्री बन पाया हूं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिला के कार्यकर्ता की मेहनत रंग लाई और विधायक, सांसद लोकसभा, राज्यसभा, प्रदेश वित्त मंत्री को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन, प्रधानमंत्री आवास 8.5 लाख की स्वीकृति सरकार बनने के 8 माह के भीतर कराई गई है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो जनता परेशान हुई थी उस समस्या का समाधान भाजपा सरकार करेगी। 50 लाख की घोषणा छर्राटांगर में सामुदायिक भवन, कुरकुट नदी में पुलिया निर्माण, तमनार नगर पंचायत बनाने की घोषणा की।