खंडवा। BREAKING NEWS : जिले में आज मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा यह डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में जनजातीय समाज हो गरीब हो, हर तबके के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
खंडवा के खालवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव ने मंच से छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की सीएम ने कहा प्रदेश का कोई बच्चा डॉक्टर बनाना चाहता तो है वह अपनी तैयारी करें उनके माता पिता के पास पैसा नहीं है तो इसकी पढ़ाई का पैसा प्रदेश सरकार देंगी, चाहे वह छात्र डॉक्टर बनने या इंजीनियर बनाने उसका पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार देंगी। इनकी कोचिंग करने के लिए प्रदेश सरकार उठाएगा खर्च मोहन यादव ने बैग देकर छात्रों को आज रवाना किया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी सम्बोधित किया।