रायपुर। विगत सात माह से बंद शैक्षणिक गतिविधियां अब शुरू होने की स्थिति में आ गईं हैं। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब मंद पड़ती नजर आ रही है। बीते 1 सप्ताह के भीतर रिकवरी रेट में जोरदार गति आई है। इस बीच उच्च शिक्षा विभाग ने आज प्रदेश के सभी काॅलेजों में ऑन लाइन कक्षाओं को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है।
इस आदेश के तहत प्रदेश में संचालित शासकीय, गैर शासकीय एवं अर्द्धशासकीय महाविद्यालयों में 1 नवंबर से नियमित ऑन लाइन कक्षाएं संचालित की जानी है। इस बाबत सभी विश्वविद्यालयों को भी आदेश जारी कर दिया गया है, ताकि वे अपने अधीनस्थ महाविद्यालय प्रशासन को निर्देशित करें और व्यवस्था बनाने आदेश जारी कर सकें।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में आदेश यूजीसी के माध्यम से आया है, जिसे अमल में लाने के लिए आज उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। वहीं सरकारी आदेश के मुताबिक काॅलेजों को 29 अक्टूबर तक बंद रखा जाना है, इसके बाद आगामी आदेश लागू किया जाना है। इस बीच अब नए आदेश के तहत सभी महाविद्यालयों में 1 नवंबर से ऑन लाइन क्लासेस लगाई जाएंगी।