रायपुर | CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित आंबेडकर अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने 60 नियमित वार्ड ब्वाय को नौकरी खत्म करने का नोटिस जारी किया है, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
जबकि शासन द्वारा केवल 1979 से 1997 तक सेवाएं देने वालों को नियमित करने का निर्देश था। अब, 16 साल से नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
नोटिस मिलने के बाद इन वार्ड ब्वाय की नौकरी खतरे में आ गई है, जिससे अस्पताल में मरीजों की देखरेख पर भी असर पड़ सकता है। अस्पताल में 1252 बेड होने के बावजूद केवल 100 वार्ड ब्वाय काम कर रहे हैं, और 60 और कर्मचारियों के हटने से हालात और बिगड़ सकते हैं।