रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी पर वीडियो जारी करते हुए टिप्पणी करने वाले पूर्व पार्षद के खिलाफ आक्रोशित भाजपाई आज सिविल लाइन थाना पहुँच गिरफ़्तारी की मांग करने लगे।
राकेश धोतरे का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
आपको बता दे कि पूरा मामला शंकर नगर स्थित BTI ग्राउंड के रावण दहन से शुरू हुआ था जिसके बाद 72 साल पुरानी संस्था व पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे के बीच भारी विवाद हुआ जिसके बाद भाजपाइयों ने खम्हारडीह थाना के सामने ही रावण का दहन किया था जिस पर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद द्वारा किए गए इस कृत्य का कड़ा विरोध किया था। इस पर जवाब देते हुए आज सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए पूर्व पार्षद धोतरे ने सुंदरानी पर जातिगत टिप्पणी की जिसके विरोध में भाजपा जिला पदाधिकारी, युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए थाना सिविल लाइन के प्रभारी आरके मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के भीतर धोतरे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग की। मांग पूरी नही होने पर थाने के सामने ही धोतरे का पुतला दहन करने की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश पांडे, अकबर अली,पार्षद रोहित साहू,राजकुमार राठी,अर्चना शुक्ला, अमरजीत छाबड़ा, सुनील कुकरेजा, हरीश ठाकुर,दलविंदर सिंह बेदी, राजू मिश्रा,ललित जयसिंह, दीपक भारद्वाज,भरत ठाकुर,अमित मेशरी,तुषार चोपड़ा, संतोषी यादव, राजू राव, रितेश सहारे,हरिओम साहू,गोविंदा गुप्ता,सुनील कुकरेजा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।