गरियाबंद। जिले केे मालगांव में एक सिरफिरे और शोहरत के नशे में चूर बिगड़े नवाबजादे ने 4 साल के मासूम की कार से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी का नामरोमित राठौर है ।उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दशहरा वाली रात को उसका ग्रामीणों के साथ मामूली विवाद हो गया था। रात में वो अपनी कार से लौट रहा था तभी रास्ते में भीड़ के कारण उसकी कार से ग्रामीणों की लकड़ी की तलवार टकरा गया। विवाद बढ़ा तो कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद रोमित मौके से चला गया। लेकिन ग्रामीणों को नहीं पता था कि रोमित के दिमाग में कुछ और चल रहा है। रोमित ने थोड़ी दूर जाने के बाद कार को वापस घुमाया और सामने की तरफ से ग्रामीणों के ऊपर कार चढ़ा दी। इस घटना में 12 लोग कार की चपेट में आ गए। जिसमे 4 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आरोपी इस वारदात के बाद तुरंत मौके से कार लेकर भाग गया। गुस्साई भीड़ ने सोमवार रात को ही पुलिस थाना पहुंचकर हंगामा किया, उसके बाद मंगलवार सुबह 7 बजे से मालगांव में नेशनल हाईवे 130 को जाम कर दिया। सुबह 10 बजे जैसे ही पीएम के बाद बच्चे का शव ग्राम मालगांव पहुंचा, ग्रामीण उसे लेकर बीच सड़क पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को दिनभर धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम किया। इस दौरान बच्चे के शव को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ बीच सड़क पर ग्रामीण बैठ गए। ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेर लिया और वहीं टेंट डालकर धरने पर बैठ गए। अंतत: पुलिस ने आरोपी व उसके एक साथी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। चक्काजाम के चलते रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे 9 घंटे तक बाधित रहा।
बीजेपी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं भाजपा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरोपी के पिता ओम राठौर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं। घटना में मृतक के पिता सोहन सिन्हा सहित 11 लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल सोहन सिन्हा, पोखराम सिन्हा, मो. इजमाम और ठाकुर राम निषाद को रायपुर रेफर किया गया। वहीं टिकेश्वर सिन्हा, टिकेश्वर देवांगन, हिमांशु निषाद, कमलनारायण निषाद, राजेन्द्र निषाद, बसंत निषाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन फोर्स लेकर मौके पर पहुंचा, जिसने ने काफी देर तक लोगों को मनाने की कोशिश की परंतु आक्रोशित ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। प्रशासन के घंटों मशक्कत और समझाइश के बाद अंतत दोपहर 3 बजे ग्रामीण शांत हुए और बच्चे का अंतिम संस्कार कर रास्ता छोड़ा।
लकड़ी की नकली तलवार आरोपी की कार से टकराने पर हुआ विवाद
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात 10.30 बजे कांग्रेस नेत्री ममता राठौर का पुत्र रोमित राठौर 4 दोस्तों के साथ गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहा था। इस दौरान मालगांव में ग्रामीण दशहरा पर्व देखकर लौट रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों के हाथ में रखी लकड़ी की नकली तलवार उसकी कार से टकरा गई, इस बात को लेकर ग्रामीणों और कार सवार युवकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद देख लूंगा की धमकी देते हुए रोमित वहां से राजिम की ओर निकल गया, लेकिन 10 मिनट बाद तेज रफ्तार से वापस आया और ग्रामीणों को रौंदते हुए कोचवाय की ओर भाग निकला। कार की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीण उसे रोक नहीं पाए और चारों युवक मौके से भाग निकलेे। ग्रामीणों ने कार का नंबर सीजी 23 जे 6520 नोट कर लिया।