जगदलपुर। CG: छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुए मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार 21 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया था।
इसका असर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी देखने को मिला, सुबह 9 बजे से ही जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंदन जैन,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शाहिमा अशरफ,एवं बस्तर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने झण्डा, बैनर, पोस्टर, लेकर सड़क पर निकले और व्यापारिक, प्रतिष्ठानों, दुकानों सहित बाजार बंद कराते नजर आए। छत्तीसगढ़ बंद को बस्तर जिला चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी दोपहर 3:00 बजे तक बंद को समर्थन दिया था और चैम्बर के सभी व्यापारी सदस्यों से छत्तीसगढ़ बन्द के तहत अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें बन्द करने की अपील की थी।
छत्तीसगढ़ बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी चौक चौराहों पर जगह-जगह पुलिस सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम कर रखा था,जिससे शांति पूर्ण तरीके से बंद रहा।