बिलासपुर। बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे जेएमपी कॉलेज के कर्मचारियों को नकाबपोश बदमाशों ने लूट का शिकार बनाया। बदमाशों ने पहले कर्मचारो को डंडे से पीटा फिर पैसे लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना आस पास के दुकानों में कैद हो गई है। यह पूरी घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर जेएमपी कॉलेज के पास ही एसबीआई की ब्रांच है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर जेएमपी कॉलेज के पास ही एसबीआई की ब्रांच है। वही प्राथी अब्बास हीरानी बैंक से 60 हजार रुपए निकालने के बाद पैदल ही जा रहे थे। पहले से तैयार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। अब्बास को डंडे से पीटा और रुपए छीनकर बाइक पर भाग निकले। मेन रोड पर हुई यह वारदात आसपास दुकानों में लगे CCTV में कैद हो गई है। पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।