बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बुधवार को भाजपा नेता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके ही दोस्त के घर में बिस्तर पर मिला। परिजन ने थानेदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक दुष्कर्म पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसके चलते पूछताछ कर रहे थे। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पलारी निवासी राहुल डंडो 36 वर्ष जन औषिधि केंद्र का संचालन करता था। साथ ही भाजपा नेता भी था। राहुल ने कुवदा निवासी अपने दोस्त के घर रात में नींद की 40 से ज्यादा गोलिया खा ली। बगल में सोये दोस्त की जब नींद खुली तो राहुल के नाक और मुँह से खून बाह रहा था। उसने परिजन और अन्य लोगो को सुचना दी, लेकिन राहुल की जब तक मौत हो चुकी थी।
दो माह पहले राहुल का छोटा भाई दुष्कर्म के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
राहुल के छोटे भाई रवि पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 20 दिन पहले ही जमानत मिली। पुलिस का कहना है कि युवती पर केस वापस लेने का राहुल दबाव बना रहा था। युवती ने FIR भी कराई। वहीं, परिजन का कहना है कि TI के डर से राहुल 16 अक्टूबर को भाग गया। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दे दी।