Sarkari Naukri 2024: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे की तरफ से 10वीं पास लोगों के लिए 5000 से भी अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.
रेलवे की इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है, और साथ ही उनके 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. बात करें अगर उम्र सीमा की तो, इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 24 वर्ष, हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट है.
रेलवे की इस भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन?
बता दें, कि रेलवे की इस अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, और मेरिट लिस्ट तैयार किए जाने के बाद उन उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
रेलवे की वैकेंसी के लिए क्या है आवेदन की तिथि?
रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से शुरू होंगे और 22 अक्टूबर तक चलेंगे. बता दें कि इस भर्ती में कुल 5066 पद भरे जाएंगे.