सक्ती। CG NEWS : सक्ति पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद से मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिला कि चूना भटठी के पास ग्राम रगजा मे एक ब्यक्ति नशीली कफ सिरफ स्कुटी में रखकर ग्राहक तलास रहा है। सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी अमित कुमार को पकड़ लिया गया। वही आरोपी के पास से 02 नग कार्टुन में 235 नग प्लास्टिक शीशी मे शीलबंद अवैध कफ सिरप मिली। इसकी कुल कीमत 39950 रूपये बताई जा रही हैं।
विवेचना दौरान पाया गया कि उक्त नशीली पदार्थ सिरप की सप्लाई कोरियर के माध्यम से पटना बिहार निवासी मोहन उर्फ रविशंकर प्रसाद सिन्हा के द्वारा किया गया था। जिसे थाना सक्ती और साइबर की संयुक्त टीम द्वारा पटना से लाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और नशीली पदार्थ सीरप का बिक्री की रकम 8000 रूपए जब्त किया गया है।अभी तक दो प्रकरण में तीन आरोपी गिरफतार किया गया है।