गरियाबंद। CG TRANSFER BREAKING : जिले के राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के एसडीएम और तहसीलदार दफ्तर के 12 लिपिकों का तबादला कर दिया है। ये सभी लंबे समय से एक ही दफ्तर में जमे हुए थे। जिसके चलते इनके फेरबदल की मांग भी कई उठ रही थी। इसमें सात सहायक ग्रेड 02 तथा चार सहायक ग्रेड 03 तथा एक स्टेनोटाईपिस्ट है।
जारी आदेश के मुताबिक सहायक ग्रेड 02 अमिषेक बैस को अनुविभागीय अधिकारी राजिम से कानूनगो शाखा तहसील कार्यालय राजिम, लक्ष्मण चेलक नाजिर शाखा तहसील कार्यालय राजिम से वाचक एक अनुविभागीय अधिकारी राजिम, हेमंत कुमार वर्मा वाचक तहसीलदार राजिम से प्रभारी सहायक अधीक्षक/ राजस्व लेखा शाखा जिला कार्यालय, राजेश्वर विप्रे वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद से जिला निर्वाचन कार्यालय, रीना सिदार स्थापना शाखा तहसील गरियाबंद से वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, सूरजप्रकाश श्रीवास वाचक अपर कलेक्टर गरियाबंद से वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, आदित्य ठाकुर वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा से वाचक अपर कलेक्टर गरियाबंद भेजा गया है।
इसके अलावा सहायक ग्रेड 03 नरेंद्र कुमार चंद्रवंशी पंचायत शाखा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद से वाचक तहसीलदार राजिम, श्रीमती मंजूषा ध्रुव वाचक नायब तहसीलदार छुरा को वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा, देवनाथ दीवान को स्थापना/नाजिर शाखा तहसीलदार छुरा से वाचक नायब तहसीलदार छुरा भेजा गया है। इसके साथ अनिता कंडरा स्टेनोटाइपिस्ट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद को वाचक तहसीलदार गरियाबंद किया गया है।
आदेश में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को सात दिवस के भीतर वर्तमान शाखा का प्रभार संबंधित कर्मचारी को सौंपकर नवीन शाखा/ प्रभार ग्रहण करने कर पालक प्रतिवेदन सम्बंधित कार्यालय प्रमुख के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही विधिवत भारमुक्त नहीं होने पर स्वयं कार्यमुक्त माना जाएगा।