रायपुर। प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक और त्यौहारी सीजन के करीब आने के साथ ही चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है। हर साल की तरह त्यौहारी मौके पर घरों, ज्वेलर्स और दुकानों पर सेंधमारी के मामले बढ़ जाते हैं, इसकी शुरूआत हो चुकी है। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में स्थित ज्वेलर्स पर बुधवार रात सेंधमारी करते हुए चोरों ने करीब 13 लाख रुपयों के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात गायत्री ज्वेलर्स पर अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में रखे करीब 10 ग्राम सोने के और 15 किलो चांदी के जेवर ले उड़े।
शातिर चोरों ने अपनी निशानदेही छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गये, लेकिन इलाके की सघन चेकिंग करने पर डीवीआर एक खेत से बरामद कर लिया, जिसको आज देखकर चोरों की पहचान के लिए सायबर सेल की टीम जुटी हुई है। चोर इतने शातिर थे कि ज्वेलरी शॉप के बगल में स्थित किराना दुकान की दीवार को तोडा और उसके बाद सुनार की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस और सायबर की टीमें अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की नींद होगी आराम
त्यौहारी सीजन के नजदीक आते ही यह पहला मामला है। राजधानी से लेकर प्रदेशभर में इस तरह की दूसरी वारदातों से इंकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा पुलिस की नींद हराम होना स्वाभाविक है, पर इससे ज्यादा जरूरी है कि पुलिस सर्तकता बरते, ताकि वारदातों को होने से रोका जा सके।