त्रिपुरा | BIG NEWS: दुर्गा पूजा के खास मौके पर राशन कार्ड धारकों को बड़ी सौगात मिलने वाली हैं. क्योंकि की त्रिपुरा में राशन कार्ड धारकों को 2 किलो आटा और 1 किलो चीनी मुफ्त मिलेगा. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार दुर्गा पूजा उत्सव से पहले 9.83 लाख राशन कार्डधारकों को 2 किलो आटा, 1 किलो चीनी और 500 ग्राम सूजी मुफ्त देगी. एक अधिकारी ने बताया कि पहले सरकार इन वस्तुओं को रियायती दरों पर बेचती थी, लेकिन इस बार यह राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में दी जाएगी.
आटा, चीनी के साथ सूजी भी
साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘दुर्गा पूजा के मद्देनजर सरकार ने लोगों को दो किलोग्राम आटा, एक किलोग्राम चीनी और 500 ग्राम सूजी देने का फैसला किया है. यह मुफ्त होगा.’ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, ‘सरकार दुर्गा पूजा से पहले इन वस्तुओं को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए 6.84 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उपभोक्ता अक्टूबर के पहले हफ्ते से उचित मूल्य की दुकानों पर इन्हें प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं.’ चौधरी ने यह भी घोषणा की कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 30 सितंबर से पुराने कागजी राशन कार्ड को PVC राशन कार्ड से बदलना शुरू कर देगा.
PVC राशन कार्ड जल्द
उन्होंने कहा कि PVC कार्डों का वितरण मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में शुरू होगा. अगरतला नगर निगम (एएमसी) के उपभोक्ताओं को दिसंबर तक उनके नए पीवीसी राशन कार्ड मिल जाएंगे, जबकि अन्य को अगले तीन से चार महीनों में मिल जाएंगे. चौधरी ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को अलग-अलग विभागों में 1,265 पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके अलावा, कैबिनेट ने शिक्षा और युवा मामले एवं खेल विभाग में 193 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी