रायपुर। CG : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, हर रोज हो रहीं हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और चाकूबाजी की घटनाओं से प्रदेश में भय का माहौल बन गया है। पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, कवर्धा के लोहारडीह में हत्या हो जाती है ।
बालोद में 7 साल कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हो जाता है,राज्य में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है, राजधानी के बस स्टैण्ड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई के स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार होता है, बलरामपुर में व्यापारी से 5 करोड़ की लूट हो जाती है, राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, राजधानी में अपराधी खुल्ला घूम रहे हैं,राजधानी रायपुर के तेली बांधा मरीन ड्राइव 22-23 सितम्बर की दरम्यानी रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है,क़ानून व्यवस्था पर पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है। अभी कुछ दिनों से लगातार कवर्धा ज़िले में रोज़ हत्याएँ हो रही हैं,जब गृह मंत्री अपना ज़िला नहीं सँभाल पा रहे हैं तो प्रदेश कैसे संभालेंगे?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी क़ानून व्यवस्था पर मौन हैं जो समझ से परे है!छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की घटना बढ़ गयीं हैं,निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं।
जो कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार में भ्रष्टाचार चरम में था, विष्णुदेव सरकार ने उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है,नौजवान नशे के लत में डूबे हुए हैं,वन विभाग के कर्मचारियों पर जान लेवा हमला हों रहा है।
उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से माँग करते हैं कि वे गृहमंत्री विजय शर्मा जी से तत्काल त्यागपत्र लें अन्यथा उनके गृहमंत्री रहते अपराधियाओं के हौसले बुलंद रहेंगे और राज्य ऐसे ही अपराधगढ़ बना रहेगा ।