भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बिना एक भी गेंद फेंके धुल गया था. पहले दिन भी बारिश के कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. क्रीज पर मोमिनुल और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. ऐसे में फैन्स को आज भी निराशा हाथ लगी है
https://x.com/BCCI/status/1840309266961354942
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. अब ऐसे में इस समय की स्थिति को देखते हुए मैच का नतीजा निकलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इस मैच में अभी तक बांग्लादेश के सिर्फ तीन ही विकेट गिरे हैं.अगर अब यह मैच होता है तो भारतीय टीम को बांग्लादेशी टीम के प्लेयर को जल्द से जल्द आउट करना होगा. उसके बाद फिर बैटिंग करते हुए एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर बांग्लादेशी टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा.
दोपहर 2 बजे होगा ग्राउंड का निरीक्षण
बता दे, रविवार सुबह करीब 10:00 बजे ग्राउंड का अंपायर्स के द्वारा निरीक्षण किया गया. हालांकि मैदान पूरी तरह से सुखा न होने के कारण यह फैसला किया गया कि अब दूसरी बार 12:00 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद फिर से 2 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा क्योंकि मैदान अभी तक गीला है. ग्राउंड के स्टाफ के द्वारा लगातार स्टेडियम सुखाने का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि मैच को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.