राजधानी रायपुर के पंडरी थाना में कस्टडी डेथ मामले में मृतक बादल की शव यात्रा भारी पुलिस बल के बीच निकाली जा रही है। आपको बता दें कि बादल को मृतक अमित गाईन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाया गया था, जहां उसने बाथरूम में अपने बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी।
कल देर रात आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर पंडरी-मोवा मार्ग को भी जाम करने की कोशिश की थी जिस पर पुलिस ने परिजनों को थाने के अंदर का सीसीटीवी कैमरा दिखाया व बादल के साथ गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों से बातचीत भी करवाई।
आरोपियों ने परिजनों को बताया कि वह खाना खाने के लिए बैठ रहे थे इसी दौरान बादल हाथ धोने के नाम पर बाथरूम गया, जहां उसने इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया। फिलहाल तनाव होने की आशंका में पंडरी थाना पुलिस टीम सहित भारी संख्या में बल शवयात्रा के साथ है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।