मनोज श्रीवास्तव, मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपु। CG NEWS : रजिले के स्कूलों में साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मचारी वेतन कटौती के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। मामूली मानदेय पर काम करने वाले ये कर्मचारी अब अपने वेतन में की जा रही कटौती से आक्रोशित हो गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वह महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके अल्प वेतन से बड़ी रकम काटी जा रही है, जिससे उनके जीवन निर्वाह में कठिनाई हो रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : वेतन कटौती को लेकर सड़कों पर उतरे स्कूल सफाई कर्मचारी, बोले – पहले ₹3300 मिलते थे, अब ₹2500 ही मिल रहे
मानदेय में कटौती से कर्मचारी नाराज
सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मचारियों ने अपनी बात रखी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। हालांकि, कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।
कर्मचारियों का बयान
राम बाई, जो स्कूल में सफाई का काम करती हैं, उन्होंने बताया कि पहले उन्हें ₹3300 मिलते थे, लेकिन अब ₹2500 ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेतन समय पर नहीं मिल रहा है और बार-बार कटौती की जा रही है। सुनीता, जो सफाई कर्मचारी हैं, ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अप्रैल 2023 से वेतन में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिला। हर जगह कर्मचारियों को उनका पैसा मिल रहा है, लेकिन बैकुंठपुर में उन्हें अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं दी गई है।
संघ के नेताओं का आक्रोश
जिला सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के मानदेय में हो रही कटौती पर कई बार आवेदन किया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जिले में सफाई कर्मचारियों का मानदेय 10100 रुपये होना चाहिए, लेकिन उन्हें इससे कहीं कम मिल रहा है। संघ के सचिव दिनेश कुमार ने भी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
राम बाई, स्कूल सफाई कर्मचारी: “पहले ₹3300 मिलते थे, अब ₹2500 ही मिल रहे हैं। वेतन में बार-बार कटौती की जा रही है।”
सुनीता, स्कूल सफाई कर्मचारी: “अप्रैल 2023 से वेतन में बढ़ोतरी हुई, लेकिन हमें उसका लाभ नहीं मिला। दूसरे जिलों में लोगों को मिल रहा है, लेकिन हमें नहीं।”
दिनेश कुमार, जिला सचिव: “हमारी समस्याओं को अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। अगर समाधान नहीं हुआ, तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।”
लाल सिंह, जिला अध्यक्ष: “मानदेय में बहुत कम पैसा मिल रहा है, जबकि ज्यादा मिलना चाहिए। हमने कई बार अधिकारियों से बात की, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।”