बिलासपुर। CG NEWS : राशन कार्ड बनवाने को लेकर जिले के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हितग्राही आरोप लगा रहे हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। जबकि उनका कहना है कि वे पैसे देकर राशन कार्ड नहीं बनवाना चाहते। इसी समस्या को लेकर वे कलेक्टर से मिलने बिलासपुर पहुंचे। शिकायत सुनने के बाद उन्हें जिला कार्यालय के खाद्य शाखा भेजा गया।
खाद्य शाखा में अधिकारियों ने हितग्राहियों से दस्तावेजों की कमी का हवाला देते हुए, उन्हें फिर से जनपद और पंचायत स्तर पर जाकर आवेदन जमा करने को कहा। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। खासतौर पर मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीभाठा गांव के लोगों ने शिकायत की कि पंचायत और जनपद स्तर पर भी सही तरीके से काम नहीं हो रहा है, और बार-बार दस्तावेज पूरे न होने का बहाना बनाकर उन्हें लौटाया जा रहा है। दूसरे गांवों के लोग भी कार्यालय में भटकते नजर आए। इस प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं के चलते ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है, और वे जल्द समाधान की अपेक्षा प्रशासन से कर रहे हैं।