रायपुर | Congress Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में कांग्रेस न्याय यात्रा निकलर रही हैं, जिसका आज समापन होना हैं. इसी बीच खबर हैं की. कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. मंच पर ही किस कारण से भिड़े ये पता नहीं चल पाया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने का ढोंग कर रही है. कार्यकर्ता अपने ही नेताओं के बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं. पांचवें दिन यानी आज सारागांव से यात्रा शुरू होगी और सड्डू में खत्म होगी.
इससे पहले यात्रा के चौथे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को मोहन मरकाम, अनिता योगेंद्र शर्मा, छाया वर्मा, चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों का साथ मिला. कांग्रेस की न्याय यात्रा में किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए बड़े नेता एकजुट दिखे। बीजेपी पर हमलावर भी रहे.
स्थानीय बड़े नेताओं ने दी समझाइश
दीपक बैज के पहुंचने से पहले स्थानीय बड़े नेताओं ने विवाद कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. उसके बाद मामला शांत हुआ। दीपक बैज के गुजरने के बाद पोस्टर फाड़ने वाले सभी कार्यकर्ता यात्रा से वापस चले गए.
महंत बोले- यात्रा में सब शामिल
कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने कहा कि दीपक बैज के नेतृत्व में सभी विधायक, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता अलग-अलग समय में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों का साथ भी मिल रहा है. हमें एकता और भाई चारा चाहिए. सड़क साय सरकार ने नहीं दी, गडकरी ने सड़क दी है. हमारे कार्यकाल में भी सड़कें मिलती थी.
अधिकारियों को लेन देन की खुली छूट
मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता महंत ने कहा, कि हमारे लिए ये सोचने का विषय है. हमें कम से कम एक साल तक बीजेपी को काम करने का समय देना चाहिए. मगर हुआ ये, कि वे सालभर भी काम नहीं कर पाए. अधिकारियों को लेन देन की खुली छूट सरकार ने दे रखी है हम लोग दुखी हैं.