रायपुर | CG: छॉलीवुड के सुपरस्टार देवेन्द्र जांगड़े के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए बड़ा तोहफा आया है। गांधी जयंती के अवसर पर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अहिंसा परमो धर्माः’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर को आर.जे. इंटरटेनमेंट वर्ल्ड चैनल पर दर्शकों के सामने पेश किया गया। फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट को एस.एस. विध्यराज जी ने लिखा है, जो अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणादायक और अनूठी कहानी है।
फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता देवेन्द्र जांगड़े हैं, जो छॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की निर्माता अमृता विंध्यराज हैं, और मुख्य भूमिका में देवेन्द्र के साथ ‘सोन मछरी गीत’ फेम रूपा चौधरी नजर आएंगी।
इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरी जगहों, जैसे गिरौधपुरी, बस्तर और नारायणपुर, में की गई है। यह फिल्म आने वाले नए साल में छत्तीसगढ़ी और हिन्दी भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
फिल्म में डी.एस.पी. विंध्यराज एक प्रमुख किरदार निभा रहे हैं, जबकि मयंक कुमार ठाकुर ने फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर का काम संभाला है। राजकुमार बघेल डी.ओ.पी., म्यूजिक डायरेक्टर जितेन्द्रियम देवांगन, होसन आरडीजे और आर्ट डायरेक्टर करीम उल्ला ने फिल्म में अपने शानदार योगदान दिए हैं।
फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन आर.जे. स्टूडियो रायपुर में संपन्न हुआ है, और विशेष रूप से अमित जैन की इरा फिल्म्स रायपुर का भी फिल्म में अहम सहयोग रहा है।
फिल्म में छॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों, जैसे संतोष साहू, किशोर मंडल, सिद्धार्थ निराला, लता राहि, और स्व. रवि दीवान का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है, और अब सभी को इसके बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार है।