बिलासपुर | CG: 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बिलासपुर शहर को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी गई हैं। डिप्टी सीएम अरूण साव ने नगर निगम के 64 करोड़ 96 लाख के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, जिसमें सबसे प्रमुख निगम सीमा में शामिल 9 नए क्षेत्रों में 33 करोड़ 66 लाख 38 हजार की लागत से जल आवर्धन के कार्य शामिल है।
नए वार्डों में जल आवर्धन के कार्य से यहां के रहवासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। डिप्टी सीएम अरूण साव 15 वें वित्त,अधोसंरचना मद,डीएमएफ मद के कुल 50 करोड़ 13 लाख 55 हजार की लागत से 46 कार्यों का भूमिपूजन किया और 14 करोड़ 83 लाख की लागत से 43 कार्यों का लोकार्पण कर शहरवासियों को समर्पित किया।
सेंट्रल लाइब्रेरी फेस 2 और टाउन हाल जीर्णोद्धार समेत 43 कार्यों का लोकार्पण किया गया।वहीं जल आवर्धन समेत पूरे शहर में सीसी सड़क,नाली,स्ट्रीट लाईट समेत अन्य कार्यों का भूमिपूजन कर शुरूआत किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में विकास ठप हो गया था जिसे अब उनकी सरकार गति दे रही है क्योंकि उनका नारा था हमने बनाया है हम ही सवारेंगे। 64 करोड़ का यह कार्य बिलासपुर की जनता को समर्पित हुआ है.
आने वाले समय में और भी विकास कार्यों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान सरकार करेगी। इस मौके पर तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.