High Court Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश करा आरहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकाली है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में ग्रुप सी, डी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांक, इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG SARKARI NAUKRI 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कई पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2024 को समाप्त कर दी जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
जिला न्यायालय/आशुलिपिक/2024: 583 पद
जिला न्यायालय/श्रेणी ‘सी’/लिपिक संवर्ग/2024: 1054 पद
जिला न्यायालय/चालक (चालक श्रेणी ‘सी’/ग्रेड-IV)/2024: 30 पद
जिला न्यायालय/समूह ‘डी’/2024: 1639 पद
High Court Recruitment 2024 आयु सीमा
आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकमत उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
High Court Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों/पालियों में पदानुसार ऑफ़लाइन लिखित परीक्षा (ओ.एम.आर. शीट पर) आयोजित करेगा। इसके बाद हिंदी/अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट, हिंदी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट और जहां भी लागू हो, टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट होगा।
आवेदन शुल्क
जिला न्यायालय/स्टेनोग्राफर/2024: सामान्य (अनारक्षित), ओ.बी.सी. श्रेणी को 950/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा, केवल उत्तर प्रदेश के ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 850/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा और केवल उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी श्रेणी को 750/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा।
जिला न्यायालय/श्रेणी ‘सी’/लिपिकीय संवर्ग/2024, जिला न्यायालय/चालक (चालक श्रेणी ‘सी’/ग्रेड-IV)/2024: सामान्य (अनारक्षित), ओ.बी.सी. श्रेणी को 850/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा, केवल उत्तर प्रदेश के ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 750/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा और केवल उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी श्रेणी को 650/- रुपये (बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा।
जिला न्यायालय/समूह ‘डी’/2024: सामान्य (यूआर), ओ.बी.सी. श्रेणी को 800/- रुपये (+ बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा, केवल उत्तर प्रदेश की ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 700/- रुपये (+ बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा और केवल उत्तर प्रदेश की एससी/एसटी श्रेणी को 600/- रुपये (+ बैंक शुल्क अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा।