तखतपुर। बैंक से पैसे लेकर जा रहे कॉलेज कर्मचारी के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना में की थी. पुलिस इस मामल में सक्रीय हो गई है. अब लूट की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ 10 हजार का इनाम रखा है. बदमाशों ने आरोपी से 60 हजार रूपए डंडे से मार कर लूट लिए. जिसकी तलाश जारी है. बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
पुलिस ने आरोपी की जानकरी देने वालों को 10 हजार का इनाम देगी। जीएमपी कॉलेज के कर्मचारी अब्बास हिरानी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम रही. अब इनाम के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।