WEATHER UPDATE : रायपुर। छत्तीसगढ़ से जल्द ही मानसून की विदाई होने वाली है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही छत्तीसगढ़ से मानसून के जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अमूमन छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी 20 अक्टूबर के बाद हो जाती है. माना जा रहा है कि इस साल भी 20 से 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा. मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में हवाओं की भी दिशा बदलेगी. इससे साथ ही उत्तर पूर्वी हवाओं की एंट्री के साथ ही अक्टूबर के आखिरी में तापमान में गिरावट आ सकती है. तापमान गिरने के साथ रात में ठंड बढ़ेगी.
प्रदेश में फिलहाल कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. इस वजह से दिन का पारा बढ़ गया है. गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं आज बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
बिलासपुर में सबसे ज्यादा बारिश
बुधवार को बस्तर संभाग को छोड़कर प्रदेश के बाकि हिस्सों में मानसून की एक्टिविटी सामान्य से कम ही रही. बिलासपुर में करीब 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं बस्तर संभाग के जिलों में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी तरह प्रधेश में सबसे ज्यादा तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रायपुर के माना इलाके में रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था. इसी तरह बस्तर संभाग के अलावा प्रदेश के बाकि हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. रायपुर में गुरुवार को कहीं धूप तो कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते है. दिन का अधिकमत तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के करीब हो सकता है.