गरियाबंद। समूचे देश में एक सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है। भाजपा की जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं। भाजपा इस अभियान को चुनाव की तर्ज में चला रही है, जिसके चलते अभियान की सफलता के लिए एक-एक गांव को लक्ष्य बनाया गया है। इस कड़ी में अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सुदूर वनांचल क्षेत्र में नदी नालों को पार करते हुए दूरस्थ गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम बेनकुरा, जुनाडीही, बुटेंगा, दर्रीपारा सहित अनेक अन्य पहुंचविहीन गांवों में पहुंच केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। मेमन ने यहां मोदी की गारंटी, 3100 रुपए में धान खरीदी, महतारी वंदन के महिलाओं को मिलने वाले एक हजार रुपए प्रति माह, प्रधानमंत्री आवास, तेंदूपत्ता बोनस, पीएम किसान निधि सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करते हुए
गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसकी चिंता करती है। आज कोरोना काल के बाद भी गरीबों को निशुल्क मिलने वाला चांवल इसका बड़ा उदाहरण है। नपा अध्यक्ष विमान ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों किसानों मजदूरों सहित हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी है ग्रामीण भी भाजपा से जुड़कर इसे मजबूती प्रदान करें। इस दौरान ग्रामीणों ने भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने उत्साह दिखाया। कुछ ग्रामीण ऑनलाइन मिस कॉल माध्यम से जुड़े तो जिनकी हम मोबाइल नहीं था उन्हें ऑफलाइन पत्रक के माध्यम से भाजपा का सदस्य बनाया गया।