SPORTS : वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के निधन पर छग प्रदेश पिकलबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्दांजलि दी, संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अगस्त माह में हुए राज्य पिकलबॉल चैंपियनशिप में स्व नितिन चौबे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर छग ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, व्ही आई पी क्लब के चेयरमैन राकेश पांडे, 50 प्लस चैंपियन खिलाड़ी जयेश एशफलिया, शिल्पी, भावना,रीना अग्रवाल, राधेश्याम तांडी लुकेश,अजय तांडी, अजय नायक सहित सभी खिलाड़ियों ने स्व चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेशनल पिकलबॉल में राज्य को 5 पदक
ऑल इंडिया पिकलबॉल अस्सो के तत्वावधान हरियाणा स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा पानीपत में 04 से 06 ऑक्टोबर को 8वी नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की अंडर-16 गर्ल्स एवम 50 प्लस महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर 5 मेडल अपने नाम किये।
अंडर-16 गर्ल्स सिंगल्स फायनल में छग की सुहानी पाठक ने अच्छा प्रदर्शन किया परन्तु चंडीगढ़ की खिलाड़ी से संघर्ष पूर्ण 10-12 से हारकर उपविजेता हुई, एवम रजत पदक प्राप्त किया।
इसी वर्ग में छग की संस्कृति तायल ने तीसरे स्थान के मैच में पंजाब की खिलाड़ी को 11-6 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 50 प्लस महिलाओं के सिंगल्स के फ़ाइनल मुकाबले में छग की शिल्पी मटरेजा ने प्रदेश की ही भावना चौहान को 11-4 से हराकर सवर्ण पदक प्राप्त किया भावना को रजत पदक से संतोष करना पड़ा वही छग की रीना अग्रवाल को इस वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
शिल्पी मटरेजा
इससे पूर्व अंडर-14 बालक में आरिश आगा चौबे और हर्ष बरड़िया, एवम देवाशीष मांझी, ने ग्रुप लीग में अपने मैच जीतकर नाक आउट दौर में पहुंचे आरिश आगा चौबे अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर टॉप पोज़िशन पर थे परंतु उन्हें अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के आकस्मिक निधन के कारण वापस लौटना पड़ा , अंडर19 बॉयज में जीवतेश सरकार एवम आकाश कुशवाहा, ओपन मेंस में लुकेश नेताम, अजय तांडी, अजय नायक, प्रेम प्रकाश ध्रुव, मोनेश यादव, शिवम श्रीवास्तव सभी ने अपने ग्रुप लीग में मैच जीतकर नॉक आउट हेतु क्वालीफाई किया है, 50प्लस मेंस सिंगल्स में दर्शन आरोन,अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर लिए थे।
यह जानकारी छग पिकलबॉल के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में दी।
शिल्पी
भावना
सुहानी
संस्कृति