रायगढ़। CG NEWS : संचालनालय के आश्वासन के बाद शासकीय राशन दुकान विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन समाप्त किया। छह सूत्रीय मांगों को लेकर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में जुटे हुए थे। हालांकि रायगढ़ जिले के दुकान संचालकों ने समर्थन देने के साथ राशन वितरण प्रारंभ रखा था। मांगों में राज्य के सभी दुकान को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ट्रायल में ई-पास मशीन से वितरण कार्य के लिए बाध्य किया गया है। विगत 5 माह से राशन के आबंटन में अनियमितता बरती जा रही है। इसलिए धरने पर बैठे थे। भंडारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। इस कारण दुकानदार व उपभोक्ता में वाद विवाद, शिकायत जैसे बेवजह घटना का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। समय पर बारदाना की राशि, मार्जिन राशि, ई-पास मार्जिन राशि, वित्तीय पोषण राशि समय पर भुगतान नहीं की जाती हैं। मार्जिन राशि 20 वर्ष से एक रुपया का वृध्दि नहीं हुई है। जिसे सभी स्कंधों में वृद्धि कर 250 रुपए प्रति क्विंटल कर मासिक भुगतान और सहकारिता समूह के विक्रेता को 30 हजार रुपए मासिक मानदेय के अलावा राशन दुकान एवं विक्रेता का बीमा सुविधा मुहैया कराई जाए। राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में कमी हो रही है इसलिए भंडारण भी ई पास मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से कनेक्टिविटी के माध्यम से भंडारण कराई जाए। 2 प्रतिशत क्षतिपूर्ति दी जाए। आंदोलन की समाप्ति की घोषणा करते हुए दुकान संचालकों ने कहा कि अगर सरकार ने वादों को पूरा नहीं किया तो वे पुनः विरोध प्रदर्शन करने पर विचार करेंगे। फिलहाल, सभी दुकानें फिर से नियमित रूप से संचालित होंगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।