मध्यप्रदेश। BIG ACCIDENT : सीधी जिले में आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहें हैं, गाजर ग्राम पंचायत से तीन लोग करीब 8:00 बजे के आसपास ससुराल चंदवाही जा रहे थे तभी सीधी सिंगरौली रोड नेबुहा बांध के पास ओवर स्पीड से आता हुआ बल्कर् गाड़ी और बाइक सवार में जोरदार भिडंत हो गई, जहाँ मौके पर ही मनीष यादव पिता मंगल यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी गाजर, प्रकाश यादव पिता संजय यादव उम्र 13 वर्ष, पता गाजर दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरा व्यक्ति मुकेश यादव पिता देवराज यादव उम्र 21 वर्ष निवासी गाजर की सांसे चल रहीं थी, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बहरी पुलिस को संपर्क कर सूचना दी।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR ACCIDENT BREAKING : अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन, सवार एक यात्री की मौत, 14 घायल
इसके बाद बहरी पुलिस के द्वारा मुकेश यादव पिता देवराज यादव को जिला अस्पताल करीब 10:00 बजे पहुंचाया गया। वही अस्पताल प्रबंधन की दुर्दशा के कारण, मरीज 3 घंटे तक ऑक्सीजन के लिए तरसता और दर्द से तड़पता रहा। पीड़ित को इलाज नहीं मिला जिसके कारण पीड़ित का घंटो तक खून बहता रहा। वही इमरजेंसी मौजूद डॉक्टर के द्वारा पीड़ित को रेफर कर दिया गया, लेकिन एंबुलेंस ना मिलने के कारण घंटे भर परिजनों के द्वारा प्राइवेट वाहन का इंतजाम में वक्त लग गया। जब प्राइवेट वाहन मिला अस्पताल से रवाना करने के बाद करीब जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया।
वहीं परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि अस्पताल में बैठा एमरजैंसी डॉक्टर शराब के नशे में गिर पड़ रहा था, जिसके कारण पीड़ित को सही उपचार नहीं मिल पाया और ना ही एंबुलेंस मिल पाई जिसके कारण 4 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद मरीज ने भी दम तोड़ दिया।
वहीं अस्पताल में पहुंचे जनता के प्रतिनिधि जिला जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार के द्वारा भी बताया गया कि अस्पताल में ना डॉक्टर मिलते और ना ही एंबुलेंस बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है की जिला चिकित्सालय की ऐसी दशा है ऐसे अस्पताल का होना ना होना कोई फर्क नहीं पड़ता। बस लोगों की मौत हो रही है।
कांग्रेस नेता आकाश सिंह ( रिंकू ) के द्वारा बताया गया कि उसी दिन पहले सीधी विधायक रीति पाठक ने अस्पताल का दौरा किया था और व्यवस्था ठीक-ठाक बताई थी लेकिन आज अस्पताल में न ही ऑक्सीजन और ना ही डॉक्टर और ना ही एंबुलेंस मिल रही है ऐसी दशा देखकर शर्म आनी चाहिए। नेताओं के लिए सब कुछ मौजूद रहता है आम जनता के लिए भी मौजूद होना चाहिए।