बीजापुर। नक्सलियों से हलाकान ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस जवानों पर गांव वालों से मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक गश्त के दौरान जिले के सावनार गांव में पुलिस के जवान रूके। इस बीच किसी बात को लेकर पुलिसवालों ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसका उनके मुताबिक जवाब नहीं मिला, तो पुलिस वालों ने महिला और पुरूषों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आस पड़ोस के लोगों ने जब पुलिस जवानों का विरोध किया, तो जवान और ज्यादा बिफर पड़े और लगातार मारपीट करते रहे। इसके बाद गांव के युवक लखू पुनेम को जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले गए।
इस मामले में बीजापुर पुलिस कप्तान कमलोचन कश्यप का कहना है कि ग्रामीणों ने बेबुनियाद आरोप लगाया है। पुलिस कप्तान का कहना है कि ग्रामीणों ने पुलिस के जवानों पर पत्थर बरसाया था, वहीं उनका कहना है कि पुलिस ने किसी ग्रामीण को नहीं, बल्कि एक जनमिलिशिया के कमांडर को हिरासत में लिया है।