‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही भौकाल मचा दिया है, जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. लोग इसे ‘रामायण’ का मॉडर्न वर्जन बता रहे हैं. फिल्म में बाजीराव सिंघम बने अजय देवगन अगर राम हैं, तो करीना कपूर उनकी सीता. अर्जुन कपूर ने साउथ स्टाइल में रावण वाले वाइब्स दिए हैं, तो तेज-तर्रार टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण लगे हैं. ट्रेलर में रणवीर सिंह में हनुमान वाला दम दिखा है, मगर शक्ति के किरदार में दीपिका पादुकोण किसकी प्रतीक हैं
दीपिका शक्ति शेट्टी के रोल में ‘लेडी सिंघम’ हैं जो पुलिस यूनिफॉर्म में बेहद दमदार लग रही हैं. वे वुमन इंपावरमेंट की प्रतीक हैं. लोगों ने उनके जबरदस्त एक्शन सीन को एन्जॉय किया. एक्ट्रेस के एंट्री सीन से लेकर उनके एक्शन-पैक सीन तक, यह साफ है कि वे एक पुलिस ऑफिसर के रोल में कमाल कर रही हैं. फिल्म को लेकर रोमांच चरम पर है और फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन’ में नए जमाने के विभीषण का किरदार निभा रही हैं. निर्देशक रोहित शेट्टी की तारीफ है कि उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ को रामायण के मॉडर्न वर्जन के तौर पर पेश किया है, जिसमें सुपरकॉप एवेंजर्स की ताकतवर टीम की तरह दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/itsrohitshetty/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bd2225f5-9468-42d3-8a93-c75c550e21a7
सिंघम को पूजती है शक्ति शेट्टी
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन को नए जमाने के भगवान राम के रोल में दिखाया गया है, जो ऑन-स्क्रीन सीता बनी करीना कपूर खान को बचाने का प्रयास करते हैं. नए जमाने के रावण का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है. ट्रेलर से पता चला है कि दीपिका पादुकोण तमिलनाडु की एक पुलिस ऑफिसर बनी हैं. वे जिस कार को चला रही थीं, उस पर तमिल में पुलिस शब्द लिखा हुआ था