जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई। शुरुआती रुझान में बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। NC गठबंधन फिलहाल 31 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार किसकी बनेगी। शाम तक सभी सीटों पर गिनती पूरी हो जाएगी। बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है।जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में भाजपा और एनसी के बीच में फाइट एकदम टाइट दिख रही है। 43 सीटों में से एनसी 22 पर आगे है और बीजेपी 16 सीटों पर आगे
रविंदर रैना बोले- भाजपा 30-35 सीटें जीतेगी
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा सीट से उम्मीदवार रवींद्र रैना ने काउंटिंग से पहले हवन किया। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा और उसके समर्थक दल बहुमत से चुनाव जीतेंगे। हम 30-35 सीटें जीतेंगे।’पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा जम्मू-कश्मीर में लोगों को विकास के रास्ते पर ले गई है, उन्हें पत्थरबाजी से दूर किया है। उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्त कराया है। हम बुलेट से बैलेट की ओर बढ़े हैं। इसलिए लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।’
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से आगे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझानों में दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। वह बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।