हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस तूफान एक्सप्रेस पर सवार नजर आ रही है. बीजेपी काफी पीछे छूटती नजर आ रही है. रही है. अब देखना यह है कि हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगेगी या कांग्रेस की वापसी होगी. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल्स हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं।
हरियाणा में कांग्रेस ‘तूफान एक्सप्रेस’ पर सवार नजर आ रही है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी सिर्फ 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
अंबाला केंट से अनिल विज आगे
अंबाला केंट सीट से बीजेपी के अनिल विज आगे चल रहे हैं. लाडवा से नायब सिंह सैनी और जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 36 सीटों, बीजेपी 20 सीटों और आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस के उम्मीदवार आफताब अहमद का बड़ा दावा
नूंह विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा, ‘हरियाणा के करोड़ों वासियों ने अपना जनमत का इस्तेमाल किया है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान में जो उनको ताकत दी है। अपने मत के दौरान अपने नंबर से चुनने की और अपने सरकार चुनने की। मैं समझता हूं कि आज लोकतंत्र का पर्व है और हम मतगणना जो होगी उसमें शामिल होने आए हैं। हम समझते हैं कि हरियाणा की जनता आज एक निर्णायक जो फैसला लेगी, उसमें आप सबके सामने भाजपा का 10 साल का कुशासन का जनता में जो जनाक्रोश था, वह जा रहा है.’
पवन खेड़ा ने कहा, ‘पीएम मोदी को भेजेंगे जलेबी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनावी नतीजों को लेकर कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा चल रहे आगे
रोहतक विधानसभा सीट से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी उम्मीदवारी ठोक दी है. इसके अलावा नूंह से भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.