रायपुर | CG: प्रदेश के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन, हर साल की तरह इस साल भी रायपुर के WRS कॉलोनी मैदान में होने जा रहा है। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति और नेशनल क्लब की संयुक्त टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। दशहरे के इस भव्य आयोजन में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
53 सालों से चली आ रही इस परंपरा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ट्रैक के पास होने की वजह से उसे बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस बल और फायर सेफ्टी टीमों की भी तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। आयोजकों के अनुसार, हर साल यहां की रावण प्रतिमा की ऊंचाई प्रदेश में सबसे अधिक होती है, और इस बार भी यह परंपरा जारी रहेगी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण, मेघनाथ, और कुंभकर्ण के पुतलों का भव्य दहन होगा, जिसके लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।