उज्जैन। BREAKING : मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पूर्व कांग्रेस पार्षद कलीम खान उर्फ़ गुड्डडू की शुक्रवार सुबह 4.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरो ने उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से सिर के दाहिनी तरफ गोली मारी। वारदात के पहले घर के सभी सीसी टीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। इस घटना के बाद वजीर पार्क स्थित गुड्डू के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, विदेश और गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई
वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने हत्या की शंका में उनकी पत्नी और बड़े बेटे मिंटू को हिरासत में लिया है। परिवार के लोगों ने बेटे और पत्नी पर प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि उन्होंने बेटे को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जाँच के लिए डॉग स्क्वाड भी आ गई थी। वजीर पार्क स्थित गुड्डू के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।
बता दें पूर्व पार्षद पर एक सप्ताह पूर्व 4 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान हमला हुआ था। कार से आए हमलावरों ने तीन फायर किए थे। तब गुड्डू ने नाले में कुदकर अपनी जान बचाई थी। इस वारदात से वे इतना भयभीत थे कि घटना के बाद कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकले थे। घटना के छह दिन बाद सब सामान्य लग रहा था तो गुड्डू ने बुधवार शाम भतीजे आरिफ के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत कर एफआई आर दर्ज कराई थी।