रायपुर | CG BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। अब आपको हर सुबह ताजी हवा में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पैसे चुकाने होंगे। वीआईपी रोड स्थित ऊर्जा पार्क (राजीव स्मृति वन) में सुबह व्यायाम और टहलने वाले लोगों से हर महीने 500 रुपये वसूलने का प्रस्ताव रखा गया है। रायपुर के डीएफओ ने यह प्रस्ताव अपने सीसीएफ को भेजा है, जिसका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा, “500 रुपए में मिलेगी साँस, हाँ, ये सही खबर है।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘विष्णु के सुशासन- मोदी की गारंटी’ वाली सरकार अब रायपुर के नागरिकों से मॉर्निंग वॉक के लिए भी पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है।
ऊर्जा पार्क में अब तक सुबह 8 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स के लिए प्रवेश नि:शुल्क था, लेकिन अब प्रतिमाह 500 रुपये की फीस लगाए जाने की खबर से शहरवासियों में आक्रोश है। बघेल ने सवाल उठाया कि क्या सरकार मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों को पार्क से दूर करने के लिए यह शुल्क लगा रही है।
इसके साथ ही, उन्होंने रायपुर के तेलीबांधा तालाब क्षेत्र में हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा की स्थिति भी चिंताजनक है, जिससे लोग वहां जाने से कतरा रहे हैं। बघेल का आरोप है कि यह सरकार प्रदेश के नागरिकों को लूटने में व्यस्त है और इस तरह के निर्णय सिर्फ जनता के हितों के खिलाफ हैं।
500 रुपए में मिलेगी साँस
जी हाँ! यह सही खबर है.
"विष्णु के सुशासन- मोदी की गारंटी" वाली सरकार अब आपसे रायपुर में मॉर्निंग वॉक करने पर हर महीने 500 रुपए लेगी.
वीआईपी रोड स्थित "ऊर्जा पार्क" (राजीव स्मृति वन) में सुबह-सुबह स्वास्थ्य के प्रति सजग लोग, बुजुर्ग लोग, टहलने, व्यायाम… pic.twitter.com/wV8JAARgYG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2024