Humanoid Robot : टेस्ला की तरफ से नई टेक्नोलॉजी लाने पर विचार किया जा रहा है। टेस्ला CEO एलन मस्क (Elon Musk introduced humanoid robot) की तरफ से कंपनी का नया इनोवेशन लाया गया है। Robovan व्हीकल के अलावा Optimus मानव रोबोट को भी उतारा गया है। टेस्ला के रोबोट को डेली लाइफ के लिए बहुत जरूरी बताया गया है। मस्क ने इस दौरान बताया कि इस रोबोट को अलग-अलग टास्क पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से पैकेज को कैरी किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक , टेस्ला की तरफ से रोबोट की कीमत 20 हजार डॉलर और 30 हजार डॉलर के बीच रखी गई है। मस्क ने रोबोट की खासियत बताते हुए कहा कि ये आपको साथ Walk कर सकता है और ये इससे आप कोई भी टास्क करवा सकते हो। वीडियो में बताया गया कि इससे घरेलू सभी काम करवाए जा सकते हैं। छोटी चीजों के अलावा ये रोबोट सभी प्रकार के टास्क कर रहा है। इसमें कप उठाने से लेकर छोटे गिफ्ट बैग तक भी संभाला जा रहा है। एक Optimus रोबोट को मौजूद लोगों के साथ गेम तक खेलते देखा गया है।
Optimus just made me a drink pic.twitter.com/Pn9hfhrFDi
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) October 11, 2024
अन्य रोबोट की बात करें तो ये डांस भी करते हुए नजर आया है। एलन मस्क ने रोबोट की तारीफ करते हुए कहा, किसी भी प्रकार का अब तक का सबसे बड़ा उत्पाद है। मस्क आगे कहते हैं, टेस्ला अंततः लाखों इकाइयों का निर्माण करेगा, यह सुझाव देते हुए कि ऑप्टिमस को व्यापक रूप से अपनाने से “परिमाण के दो क्रम” तक आर्थिक उत्पादन में सुधार हो सकता है
एलन मस्क की तरफ से ऑप्टिमस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2021 में की गई थी। 2022 में, टेस्ला की इस शुरुआत की काफी तारीफ हो रही है और Humanoid रोबोट के रूप में इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इससे संबंधित क्लिप्स भी बहुत तेजी से वायरल हो रही है।