सतीश साहू, जगदलपुर। Jagdalpur News : दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर शनिवार विजय दशमी के दिन बस्तर पुलिस द्वारा बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित पुलिस रक्षित केंद्र में बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के द्वारा शस्त्र पूजा कर हवन पूजन कर पुलिस बैण्ड के धुन पर दनादन हर्ष फायर कर दशहरा पर्व मनाई गई।
जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. एवं बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी सुरक्षित रहे एवं उनके परिजनों के खुशहाली की मंगल कामना करते हुए, साथ ही बस्तर सम्भाग,छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में अमन शांति के लिए पुलिस प्रशासन समर्पित होकर काम करने की माई दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद मांगी गई। शस्त्र पूजा के दौरान बस्तर आईजी, सुंदर राज पी., एसपी शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग,एसडीओपी दिलीप कोसले,डीएसपी संतोष जैन, नाशिर भाटी,अपूर्वा छतरी, गीतिका साहू,रक्षित केन्द्र प्रभारी अभिजीत भदौरिया, शिवा, खेमसिंह नेगी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।