गरियाबंद के वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है।यहाँ हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमे से एक हाथी भटक कर शहर की ओर आ चुका है जो पिछले दो दिनों से जिले मुख्यालय के आस पास के गांव के खेतों और पहाड़ के बीच देखा गया है इस बीच रविवार दोपहर करीब 4 बजे से 4:30 तक नेशनल हाइवे 130c पर एक दंतेल हाथी मोहेरा पुल और बारूका के करीब सड़क के बीचों-बीच आ गया। बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से रास्ते के दोनों तरफ अवागमन रुक गया।
जानकारी के अनुसार करीब 10 मिनट तक हाथी बीच सड़क पर ही था। वहीं सड़क के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो 3 हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से इस इलाके में विचरण कर रहा है।
हाथियों से परेशान स्थानीय ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी किसानों के फसलों और मकान को भी नुकसान पहुंचा सकता है। हाथियों के आने के बाद ग्रामीण खेत में धान काटने जाने से डर रहे हैं। समय रहते खेत से मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है। वही वन विभाग और हाथी मित्र की टीम लगतार हाथियो पर नज़र बनाए रखे हुए है वही वन अमले के द्वारा गांव में मुनादी कराया जा रहा है