राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के समीप स्थापित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा से तलवार चोरी होने के मामले को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर करने आवेदन दिया गया है। इस दौरान सर्किल लोधी समाज के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा और लोधी समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष दशमत जंघेल ने कहा कि लोधी समाज बलिदानियों का समाज है और वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी समाज की गौरव है। उनकी प्रतिमा से तलवार चोरी किए जाने से समाज को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवंती बाई लोधी की अहम भूमिका रही है। वह केवल समाज की नहीं देश की भी गौरव है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रतिमा से तलवार चोरी होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन अब तक आरोपी पकडा़ नहीं गया है। इस मामले में कोतवाली टीआई एमन साहू ने कहा कि लोधी समाज द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें तलवार चोरी होने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज का आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं समाज की भावना को देखते हुए टीआई द्वारा प्रतिमा में दूसरा तलवार लगवाया गया है।