राजनांदगांव। CG NEWS : सीमा सुरक्षा बल में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की दो बेटियों का चयन हुआ है। बीएसएफ की ट्रेनिग लेकर लौटी इन दोनों बेटियों का आज रेलवे स्टेशन में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इन दोनों बेटियां ने अपने-अपने गांव की पहली महिला बीएसएफ जवान बनने का गौरव हासिल किया है। देश सेवा का जज्बा पाले हुए वर्ष 2023 में शहर के समीप ग्राम सिंघोला और सांकरा की दो बेटियों ने शहर के मोहरा क्षेत्र में सुरक्षा बल में जाने प्रशिक्षण हासिल किया और इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में जाने आवेदन किया और पहली बार में ही उनका सिलेक्शन हो गया। इसके बाद उन्होंने बुनियादी प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया और आज दोनों बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर बीएसएफ का हिस्सा बन गई है। इनके ट्रेनिंग कर राजनांदगांव लौटने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन में परिजनों सहित प्रशिक्षकों ने स्वागत किया। शहर के समीप ग्राम सिंघोला की बेटी ललित साहू ने बताया कि उसने शहर के मोहारा में प्रारंभिक प्रशिक्षण लिया। वहीं बीएसएफ में चयन होने के बाद उसने बैकुंठपुर पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग ली और उसकी ड्यूटी वेस्ट बंगाल में ही लगी है। वहीं ग्राम सांकरा की गामिनी साहू ने भी राजनांदगांव शहर के मोहारा में प्रारंभिक प्रशिक्षण लिया था और इसके बाद बैकुंठपुर में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद उसका सिलेक्शन भी बीएसएफ के लिए हुआ है।