भोपाल। MP NEWS : भोपाल के बाद झाबुआ में MD ड्रग्स मिली हैं। आदिवासी इलाके को नशे का आदि बनाया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ में 168 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद की गई हैं। मेघनगर की फैक्ट्री से MD ड्रग्स को जब्त किया गया हैं। जिसमे कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर सहित 4 लोग गिरफ्तार किया गया हैं। वही अब कई बड़े – बड़े सवाल मध्यप्रदेश सरकार पर उठ रहे हैं। जिन जहरीली फैक्ट्रियों को गुजरात में परमिशन नहीं मिलती उन्हें झाबुआ के मेघनगर में कैसे अनुमति मिली। यह सवाल झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने उठाये हैं।