बेमेतरा। बेमेतरा जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज एक फरमान जारी किया है। इस आदेश के तहत बेमेतरा जिले में 48 घंटे का पूर्ण लाॅक डाउन रहेगा। इस दौरान केवल अति आवश्यक सेवाओं को खोलने की अनुमति मिलेगी, जिसमें मेडिकल, दूध, पेट्रोल पंप और अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे संस्थान खोले जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से प्रदेशभर में अन्य सेवाओं को निर्धारित समय तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की है। इसी के तहत बेमेतरा में भी सेवाएं शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच लोगों ने जिस तरह की लापरवाही बरती है, उसे देखते हुए कलेक्टर बेमेतरा ने आदेश जारी किया है कि 1 मई से 3 मई तक बेमेतरा जिला पूरी तरह से लाॅक डाउन रखा जाएगा।
48 घंटों के लिए बेमेतरा में पूर्ण लाॅक डाउन….. कलेक्टर ने जारी किया फरमान…. 1 से 3 मई तक केवल जरूरी सेवाएं
Leave a comment