रायपुर। CG Politics : छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोहारीडीह और सूरजपुर में हुई घटना को लेकर सियासत गर्म है। इन दोनों ही मामलों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने है। लोहारीडीह की घटना पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है।
वही गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि लोहारीडीह के पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। भूपेश बघेल राजनीति करने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, भूपेश बघेल झूठ बोलते है, उन्होंनें गांव जाकर विवाद बढ़ाया। नाबालिक बच्चों पर राजनीति करना अपराध की श्रेणी में आता है।
बघेल ने 5 साल अपराधियों को संरक्षण दिए
वहीं सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले NSUI के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल 5 साल अपराधियों को संरक्षण दिए हैं। NSUI अध्यक्ष की हत्या मामले में गिरफ्तारी हुई है। बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल में है। कांग्रेस को संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए। भूपेश बघेल राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश में।